Dharti Sunhari Ambar Neela Lyrics in Hindi – धरती सुनहरी अंबर नीला लिरिक्स

Dharti Sunhari Ambar Neela Lyrics

Dharti Sunhari Ambar Neela Lyrics in Hindi


धरती सुनहरी अंबर नीला,
हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा,
हाँ ऐसा देश है मेरा ।
बोले पपीहा कोयल गाये,
सावन घिर घिर आये,
ऐसा देश है मेरा,
हो ऐसा देश है मेरा ।

गेंहू के खेतों में,
कंघी जो करे हवाएं,
रंग बिरंगी कितनी,
चुनरियाँ उड़-उड़ जाएं,
पनघट पर पनिहारन,
जब गगरी भरने आये,
मधुर मधुर तानों में,
कहीं बंसी कोई बजाए,
तो सुन लो,
कदम – कदम पे है मिल जानी हो ओ,
कदम – कदम पे है मिल जानी,
कोई प्रेम कहानी,
ऐसा देश है मेरा,
हो ऐसा देश है मेरा ।

बाप के कंधे चढ़ के,
जहाँ बच्चे देखे मेले,
मेलों में नट के तमाशे,
कुल्फ़ी के चाट के ठेले,
कहीं मिलती मीठी गोली,
कहीं चूरन की है पुड़िया,
भोले – भोले बच्चे हैं,
जैसे गुड्डे और गुड़िया,
इनको रोज़ सुनाये दादी नानी,
इनको रोज़ सुनाये दादी नानी हो ओ,
इक परियों की कहानी,
ऐसा देश है मेरा,
हो ऐसा देश है मेरा ।

मेरे देश में मेहमानों को,
भगवान कहा जाता है,
वो यहीं का हो जाता है,
जो कहीं से भी आता है,
तेरे देश को मैंने देखा,
तेरे देश को मैंने जाना,
जाने क्यूँ ये लगता है,
मुझको जाना पहचाना,
यहाँ भी वही शाम है वही सवेरा हो ओ,
यहाँ भी वही शाम है वही सवेरा,
ऐसा ही देश है मेरा,
जैसा देश है तेरा,
हाँ ऐसा देश है मेरा,
हो ऐसा देश है मेरा ।

धरती सुनहरी अंबर नीला,
हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा,
हाँ ऐसा देश है मेरा ।
बोले पपीहा कोयल गाये,
सावन घिर घिर आये,
ऐसा देश है मेरा,
हो ऐसा देश है मेरा ।

धरती सुनहरी अंबर नीला यूट्यूब वीडियो


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.